चोरी के माल के साथ पकड़े गए दो चोर
चोरों के कब्जे से तमंचा भी हुए बरामद
UP TIMEWS NEWS- तिंदवारी पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र के अमलीकौर की रहने वाली विद्यावती ने विगत 8 अगस्त को थाना तिन्दवारी पर सूचना दी कि उसके घर में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गई है । जिसके सम्बन्ध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में बुधवार को थाना तिन्दवारी पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल छोटू यादव पुत्र लाखन यादव निवासी बिलगांव थाना बिसण्डा,अन्नू यादव पुत्र गोडाई यादव उर्फ रामविशाल यादव निवासी राजापुर अमलीकौर थाना तिन्दवारी को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व ग्राम अमलीकौर राजापुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आभूषण उसी चोरी के है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के पास से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस, सफेद व पीली धातु चोरी के आभूषण (04 बिछिया, 02 बाली, 01 जंजीर, 02 पायल, 02 झुमके) तथा 230 रुपये नगद चोरी के बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी सुरेश कुमार सैनी,उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह,आरक्षी देवाशं सिंह चौहान,आशीन कुमार शामिल रहे।