डीएम,एसपी के निर्देशन पर की गई संपत्ति जप्तीकरण की कार्यवाही
लगातार अपराध में संलिप्त रहने के चलते एसपी ने लिया एक्शन
UP TIMES NEWS- पेशेवर अपराधियों पर पुलिस तथा प्रशासन की कार्यवाही का शिकंजा लगातार जारी है। डीएम,एसपी के निर्देश पर अपराध से अर्जित की गई दो अपराधियों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई है।

प्रदेश में माफियाओं व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम डीएम जे रीभा तथा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर संम्पति का अर्जन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम में पुलिस द्वारा जनपद के थाना कमासिन क्षेत्र के 02 अभियुक्तों की आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित की गई कुल 01 लाख 05 हजार रुपए की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। अभियुक्तों पर समाजविरोधी क्रियाकलाप करने तथा समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संम्पत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना अतर्रा पर मु0अ0सं0 14/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना निरीक्षक थाना फतेहगंज निरीक्षक ननकु लाल सोनकर द्वारा सम्पादित की जा रही थी। इसी क्रम में अभियुक्तों के आपराधिक कृत्यों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति की पहचान कर कुर्की हेतु न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई थी। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध संपत्ति की कुर्की के संबंध में आदेश निर्गत किए गए थे। गैंगस्टर एक्ट की 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए मंगलवार को सूरज सिंह पुत्र राजेश कुमार निवासी ओझानगर मजरा लोहरा थाना कमासिन जनपद बांदा,कैलाश पटेल पुत्र छंगू पटेल निवासी ओझानगर मजरा लोहरा थाना कमासिन जनपद बांदा की अवैध रुप से अर्जित की गई 01 लाख 05 हजार रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार बबेरु राहुल गौरव, प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज रामकिशोर सिंह मय पुलिस टीम के मौजूद रहें। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं। इनके विरुद्ध कई मुकदमे भी दर्ज है। लगातार अपराध में सलिप्त रहने के चलते अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा काम हुआ था। एसपी ने कहा कि अपराध से अर्जित की गई इनकी संपत्ति कुर्क कर ली गई है।