बाँदा- हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानाचार्य तथा शिक्षिका गायब, डीएम ने किया सस्पेंड

कंपोजिट विद्यालय पैलानी का डीएम ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीएम को मिली तमाम खामियां

UP TIMES NEWS- हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से प्रिंसिपल तथा सहायक अध्यापक गायब हो गई। जिस पर डीएम ने प्रधानाचार्य को सस्पेंड करते हुए शिक्षिका को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
जिलाधिकारी जे०रीभा द्वारा अपरान्ह लगभग 01.30 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट), पैलानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्द्रा देवी विद्यालय में उपस्थित नहीं थी। जबकि अध्यापकगण की उपस्थिति पंजिका में इन्द्रा देवी द्वारा विद्यालय आने का समय अंकित करते हुये हस्ताक्षर बनाये गये है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करके विद्यालय से गायब हैं। इसी प्रकार एक अन्य सहायक अध्यापिका आंकाक्षा शुक्ला भी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से गायब पायी गयीं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। कक्षा-5, 6, 7 व 8 की उपस्थिति पंजिकाओं में अपरान्ह 01.30 बजे तक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी। बताया गया कि प्रधानाध्यापिका की सहमति से बच्चों की उपस्थिति, पंजिका में अंकित नहीं की गयी है जबकि कक्षा-5 में 26 के सापेक्ष 13 बच्चे, कक्षा 6 में 20 के सापेक्ष 07 बच्चे, कक्षा 7 में 27 के सापेक्ष 13 बच्चे व कक्षा-8 में 25 के सापेक्ष 7 बच्चे उपस्थित थे। कक्षा-4 के कुछ बच्चे जिनको उपस्थिति पंजिका में उपस्थित दर्शाया गया है कक्षा में उपस्थित नहीं पाये गये। सहायक अध्यापक विनोद विश्वकर्मा एवं केशना द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चे छुट्टी होने के पहले चले गए हैं। सहायक अध्यापकों का यह जवाब संतोषजनक नहीं था। भविष्य के लिए सचेत करते हुये सहायक अध्यापकों को सुधार लाए जाने के निर्देश दिये गये।
विद्यालय में तैनात अन्य सहायक अध्यापक श्री उमाशंकर लखेरा, श्रीमती सीमा बाजपेई, श्रीमती नीलम साहू एवं श्रीमती प्रतिमा को अवकाश में होना बताया गया, परन्तु इनके अवकाश के सम्बन्ध में विद्यालय में कोई भी अभिलेखीय जानकारी उपलब्ध नहीं पायी गयी।
उपर्युक्त सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्द्रा देवी को अपने पदीय दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन न करने, उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब होने, अभिलेखों का सही रख-रखाव न करने, अभिलेख पूर्ण न करने, अपरान्ह तक विद्यालय में उपस्थित छात्रों की उपस्थिति दर्ज न करने, अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न होने एवं छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में रूचि न लेकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड करने के सम्बन्ध में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया एवं उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब होने के सम्बन्ध में सहायक अध्यापिका श्रीमती आकांक्षा शुक्ला को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाँदा को निर्देश दिये गये कि उक्त विद्यालय का स्वयं निरीक्षण कर विद्यालय में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!