पिछले 5 माह से तिंदवारी कस्बे में ठोकरे खाते घूम रही थी मानसिक मंदित महिला
देखभाल करने के बाद तिंदवारी पुलिस ने कराई परिजनों की खोज
UP TIMES NEWS- पिछले लगभग 5 माह दर-दर की ठोकरे खाते घूम रही मानसिक मंदित महिला का तिंदवारी पुलिस का बड़ा सहारा बनी है। खाने-पीने का प्रबंध करने के पश्चात पुलिस ने खोज करते हुए महिला को परिवार वालों से मिलवाने के साथ मानवता की मिसाल पेश की है।
जनपद के थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा संवेदनशीलता एवं मानवता की एक अनोखी मिशाल पेश की गई। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि विगत 8 सितंबर को थाना तिन्दवारी क्षेत्र अंतर्गत सेमरी–भुजौली लिंक रोड के पास एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला लावारिस हालत में घूम रही थी। थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा महिला को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक देखभाल एवं भोजन की व्यवस्था कराई गई तथा उसके परिजनों की खोज हेतु प्रयास प्रारम्भ किए गए। महिला द्वारा बताए गए अस्पष्ट पतों का गहन सत्यापन चौकी प्रभारी कुरसेजा रोशनी सेंगर द्वारा कराया गया। जांचोपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि महिला रेनू पुत्री हरिशंकर निवासी राजेंद्र नगर थाना नाका हिंडोल जनपद लखनऊ की रहने वाली है। परिजनों से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। तथा लगभग पांच माह पूर्व घर से लापता हो गई थी। इस संबंध में थाना नाका हिंडोला लखनऊ में गुमशुदगी दर्ज थी। शुक्रवार को महिला के परिजन थाना तिन्दवारी पहुंचे। विधिक एवं औपचारिक कार्यवाही पूर्ण करने उपरांत पुलिस टीम द्वारा महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना तिन्दवारी पुलिस टीम के संवेदनशील एवं मानवीय प्रयास को लेकर परिजनों के आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें रेनू के मिलने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। पुलिस के अलावा वह खुद अपने स्तर से काफी खोजबीन कर चुके थे।