बाँदा- पुलिस ने पकड़ा रिक्शा चोरों का गैंग

चोरी के रिक्शा के साथ पकड़े गए चार शातिर चोर

भाड़ा में रिक्शा बुक करने के बाद चोरी करके हो जाते थे फरार

UP TIMES NEWS- भाड़ा में रिक्शा बुक करने के बाद रिक्शा चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी के दो रिक्शा बरामद हुए हैं। बाइक से रेकी करने के बाद सुनसान इलाके में यह वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। सहायक पुलिस अधीक्षक माविस टक ने बताया कि विगत 27 जुलाई को थाना कोतवाली देहात पर सिविल लाइन के रहने वाले छोटे लाल द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे महोखर के पास से तथा खाईपार के रहने वाले सुखराम द्वारा ददरिया मोड़ के पास से 04 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अपने-अपने ई-रिक्शा चोरी कर जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम थाना कोतवाली देहात पुलिस को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जमालपुर-महोखर नहर पुलिया के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा लिए बैठे है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबन्दी कर सभी को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम अखिलेश वर्मा पुत्र संतोष वर्मा निवासी मवई बुजुर्ग थाना कोतवाली नगर,पवन कुमार वर्मा पुत्र राजू वर्मा निवासी मवई बुजुर्ग थाना कोतवाली नगर,अजय कुमार वर्मा पुत्र मूलचन्द्र वर्मा निवासी पिपहरी थाना पैलानी,राजू प्रजापति पुत्र चुन्नीलाल प्रजापति निवासी मवई बुजुर्ग थाना कोतवाली नगर बताया। तलाशी में एक अभियुक्त अखिलेश वर्मा के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह ई-रिक्शा चोरी की है। जिसे कुछ दिन पूर्व अखिलेश वर्मा व अजय वर्मा नें एक बुजुर्ग रिक्शा चालक से 200 रुपये भाड़ा तय करके बांदा स्टेशन से जौरही जा रहा थे। इसी दौरान पवन वर्मा व इन्द्रभवन निषाद मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे जाकर ददरिया मोड़ के पास जब रिक्शा चालक पेशाब करने उतरकर चला गया तो यह चारों लोग उसका रिक्शा लेकर चले गए तथा ई-रिक्शा को एक जगह खड़ा करके चारों वापस बस स्टैण्ड बांदा आये। वहां से पुनः एक ई-रिक्शा चालक से 700 रुपये में बरगहनी चलने की बात करके चल दिए,जैसे ही रिक्शा चालक बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से बरगहनी की तरफ चला तभी वह भी पेशाब करने के लिए जैसे ही उतरकर सड़क के दूसरी तरफ गया,चारों उसका भी ई-रिक्शा लेकर चले गये। आज ई-रिक्शा व उसमें की बैटरी निकालकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के राजू प्रजापति को बेचने जा रहे थे। तभी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।तथा घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त इन्द्रभवन निषाद फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। अभियुक्तों से मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि इसी मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर रेकी करते है तथा मौका मिलने पर चोरी की घटना को अंजाम देते ।है। सहायक पुलिस अधीक्षक माविस टक ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 02 ई रिक्शा,06 बैट्री,01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर,01 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अनूप कुमार दुबे,उप निरीक्षक कृष्ण बिहारीलाल मिश्रा, अशोक कुमार यादव,आरक्षी दीपक अहिरवार,उदय सिंह, अभिषेक मिश्रा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!