शराब के नशे में आरोपी ने अपने पिता की चाकू तथा फरसा मारकर की थी हत्या
UP TIMES NEWS- जनपद बाँदा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत चाकू तथा फरसे से पिता की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव निवासी गोरेलाल शराब के नशे में घर आया और नशे की हालत में उत्पात मचाने लगा। घर वालों ने काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच गोरेलाल ने अपने पिता नंदलाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी पलाश बंसल ने प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की। इसके साथ ही एसपी ने अतिशीघ्र आरोपी के गिरफ्तारी के निर्देश दिए। देर रात प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी गोरेलाल को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल चाकू तथा फरसा भी पुलिस में बरामद किया है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि अभियुक्त गोरेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब के नशे में उसने अपने पिता की हत्या की थी।