स्वतंत्रता दिवस पर्व में तिरंगे के साथ उत्साह से निकली रैली
UP TIMES NEWS- तिंदवारी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल छाया रहा। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली, जो गलियों, मुख्य सड़कों और बाजार से होते हुए गुजरी। “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से गांव का वातावरण गूंज उठा।

ग्राम पंचायत भवन में प्रधान ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ग्रामवासियों, महिलाओं व युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। ब्लॉक कार्यालय में अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश की अखंडता व विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और नृत्य प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण किया गया और राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ। दिनभर नगर का माहौल तिरंगे की शान में सराबोर रहा और हर चेहरे पर गर्व और उत्साह साफ नजर आया।