बाँदा-अभिभावको ने वार्डन पर लगाया भेदभाव का आरोप

डीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

UP TIMES NEWS- जसपुरा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में कार्यरत वार्डन के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। साथ ही अभिभावकों ने डीएम से शिकायत कर वार्डन के विरुद्ध गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी जे रीभा को दिए गए शिकायती पत्र में अभिभावकों ने बताया कि बच्चियां जसपुरा ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास जो कि आवासीय है वहीं पर रहकर पढ़ाई करती है। बेटियां महीनों में जब भी घर आती हैं। घर पर दुखी होकर स्कूल की वार्डन की करतूतें बताती हैं कि कैसे वो बच्चियों को प्रताड़ित कर रही हैं। समय से नाश्ता,खाना न देना,बहुत कम मात्रा में नाश्ते का सामान (केला,चना,दूध) न देना आदि बातें उनके द्वारा बताई जाती हैं। खाने की गुणवत्ता पूरी तरह से खराब रहती है। उन्होंने बताया कि खाने में कीड़े निकलने जैसी शिकायतों के अलावा खुले में नहलाना विद्यालय में आम बात बनी हुई है। बाथरूम सही न कराने की चक्कर में बेटियां खुले में ही नहाने को विवश है। इस आशय की शिकायत जब बच्चियां वार्डन पूनम गुप्ता से करती हैं। अपनी समस्याओं को को बताती हैं कि मैडम हमारी ये समस्या हमारे खाने में कीड़े, हमे समय से नाश्ता न मिलने पर उनकी कक्षाएं छूट जाती हैं,आदि शिकायत करने पर वार्डन धमकी देते हुए कहती हैं कि चुपचाप रहो नेता न बनो,नही तो यहां से धक्के मारकर विद्यालय से बाहर कर दूंगी। अगर किसी से शिकायत किया तो तुम्हारे घरवालों को बुलाकर विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ बच्चियों के ऊपर वार्डन विशेष कृपा बनाए रखती हैं। उनके लिए अलग से सभी व्यवस्थाएं उनके द्वारा कराई जाती हैं। जब कोई अधिकारी छात्रावास में जांच करने आते हैं तो ये बच्चियां वार्डन के पक्ष में खुलकर बोलती हैं कि विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं मेनटेन हैं। ज्ञापन देने में अभिभावकों के साथ-साथ क्षेत्रीय नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!