अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बरामद हुए असलहे
आसपास के क्षेत्र के अलावा अन्य जनपदों में भी असलहो की करता था सप्लाई
अमित गुप्ता
UP TIMES NEWS-बबेरू पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। जिसके कब्जे से बड़े पैमाने पर बने अधबने असलहे तथा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। असलहा तैयार करने के बाद वह आसपास के जिले में सप्लाई करता था।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह के पर्य़वेक्षण में गुरुवार की शाम बबेरु पुलिस ने रेड डालते हुए अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री पकड़ी है। बबेरू सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि गुरुवार को बबेरु पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निभौर के गड़रा नाला पार शहीदन डेरा के पास जंगल में एक व्यक्ति अवैध तंमचे का निर्माण कर रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबन्दी करते हुए एक अभियुक्तरामभजन निषाद पुत्र देवलाल निषाद निवासी तरसियन डेरा मजरा निभौर थाना बबेरु को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं मौके पर भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध तमंचें, देशी कारतूस व शस्त्रबनाने के उपकरण बरामद हुए। इसके अलावा अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से भी एक अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अवैध तमंचों का निर्माण कर आस-पास के क्षेत्रों के अलावा आस-पास के जनपदों में भी 05 से 06 हजार रुपये में बिक्री करता था। सीओ सौरभ सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में गहनता से जांच की जा रही है कि अभियुक्त द्वारा कहाँ-कहाँ और किन-किन लोगों को तमंचों की सप्लाई/बिक्री की गई है। तत्पश्चात विधिक कार्यवाही की जाएगी। बताया कि अभियुक्त पूर्व में भी अवैध शस्त्रों के निर्माण में जेल जा चुका है। सीओ ने कहा कि मौके से 05 अवैध तमंचा 315 बोर,02 अवैध तमंचा 12 बोर,01 अर्द्धनिर्मित अवैध देशी तमंचा 315 बोर,2 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर,1 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर,अवैध मिस कारतूस 315 बोर,1 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर,धौंकनी, छेनी,नोहाई, हथौड़ा छोटा/बड़ा,आरी, रेती स्प्रिंग,ब्लेड,बाट आदि सहित शस्त्र बनाने के उपकरणों को जप्त कर लिया गया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक बबेरू राजेन्द्र सिंह राजावत,उप निरीक्षक कल्बे अब्बास खॉ, सैफ अहमद, निक्की पटेल,आरक्षी,रजनीश पाण्डेय,नकुल राय,निर्मल सिह शामिल रहे।