बाँदा-वसूली में लापरवाही बरतने पर अफसर होंगे जिम्मेदार-रीभा

कर-करेत्तर की बैठक में डीएम ने दो टूक में दी हिदायत

वसूली में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की दी चेतावनी

UP TIMES NEWS- राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर संबंधित विभाग के अफसर जिम्मेदार होंगे। उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कर करेत्तर की बैठक में डीएम ने वसूली में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने स्टाम्प देयकों, आबकारी, व्यापार कर, परिवहन आदि विभागों की कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा करते हुए, व्यापार कर एवं स्टाम्प देयकों तथा परिवहन के करों की वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डी की वूसली कम पाये जाने पर सम्बन्धित मण्डी सचिव को वसूली बढ़ाए जाने तथा परिवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने परिवहन एवं आबकारी की वसूली बढाये जाने तथा शराब की दुकानों के आकस्मिक चेकिंग कराए जाने के साथ प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार को बडेे बकायेदारों से धनराशि की वसूली किये जाने के के निर्देश दिये। उन्होंने आरसी की वसूली शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश तहसीलदार को दिये। डीएम जे रीभा ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व वादों का समय के साथ निस्तारण किए जाने तथा पुराने वादों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार राजस्व वादों का तेजी से निस्तारण करें, पुराने कोई भी वाद लम्बित नही रहने पायें। एक वर्ष से अधिक समय के राजस्व वादों के निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं तथा थाना दिवस में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र समय बढ़ता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूमि पैमाइश एवं विवादित प्रकरणों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जांच कर प्रकरण का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रावलियों को समय पर दाखिल दफ्तर कराये जाने के निर्देश दिये l
उन्होंने निर्देशित किया कि ऑडिट आपत्तियों एवं न्यायालय के वादों का समय पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि आईजीआरएस प्रकरणों का असंतुष्ट फीड बैक नही होने पाये, शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में वार्ता कर संतुष्ट करते हुए फीड बैक भेजें। मत्स्य पालन एवं कृषि भूमि आवंटन पट्टा का लक्ष्य के अनुरूप आवंटित करने तथा जांच एवं विभागीय कार्यवाहियों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेन्द्र,सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!