बाँदा- 50 टीवी रोगियों को वितरित की गई पोषण किट

जनप्रतिनिधियों तथा डीएम की मौजूदगी में आयोजित हुआ पोषण किट वितरण कार्यक्रम

पोषण किट बाते जाने के साथ आगे भी मदद का दिया गया भरोसा

UP TIMES NEWS- सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में टीवी रोगियों को पोषण की वितरित की। इसके साथ ही उन्होंने आगे भी मदद का भरोसा दिया है।
जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, जिलाधिकारी जे0रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 50 टीवी मरीजों को पोषण सामग्री किट का वितरण किया। उक्त किट का वितरण टीवी मरीजों क्रमशः सीमा यादव, आशमा, प्रतिज्ञा साहू, शीतल देवी नाथू लाल,सूरज कुमार, विनय कुमार आदि को दी गई। किट वितरण के दौरान पालिका अध्यक्ष मालती बासू,भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिजेंद्र सिंह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, सुनील सक्सेना,चंद्र मौली भारद्वाज एवं मनु बंसल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!