शराब के नशे में युवक घर मे कर रहा था ड्रामा
ड्रामा के बाद युवक ने लगाई फांसी
बाँदा। शराब के नशे में घर में ड्रामा कर रहे युवक ने पत्नी से झगड़कर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के छाबी तालाब मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय पप्पू पुत्र रामप्रकाश गत रात नशे की हालत मे घर आया और हंगामा मचाने लगा। घरवालो ने मना किया। इसी बात को लेकर पत्नी शिवभावनी ने मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराने के बाद वह कमरे में सोने चला गया। रात को दीवार में बने रोशन दान पर निवाड़ से युवती ने फांसी लगा लिया। सुबह जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो परिजनो ने दरवाजा खटखटाया,लेकिन अंदर से कोई हरकत नही हुई। पुत्र अनिल शेशन दान से घुस कर कमरे के अंदर पहुंचा देखा तो पप्पू फंदे पर लटक रहा था। मृतका की मां सुम्मी ने बताया कि पप्पू शराब पीने का आदी था। नशे में पत्नी से विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली है।