एसपी ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं
जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
UP TIMES NEWS- बारावफात जुलूस तथा गणेश विसर्जन को लेकर बुधवार को एसपी ने पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण करते हुए जुलूस मार्ग को देखा। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
आगामी दिनों में आने वाले बाराबफात जुलूस,गणेश प्रतिमा विसर्जन,अन्य महत्वपूर्ण त्यौहारों के दृष्टिगत कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल,एडीएम कुमार धर्मेंद्र,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक,सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला,एसडीएम सदर नमन मेहता ने भारी पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्ग सहित शहर की व्यवस्थाएं देखी।

व्यवस्थाएं रखने के साथ अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी पलाश बंसल ने कहा कि पैदल मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन को सुरक्षा का संदेश देना रहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जुलूस के दौरान कोई भी नया मार्ग नहीं अपनाया जाएगा। पुरानी परंपरा के तहत संबंधित मार्गो से जुलूस की आवाजाही होगी।