बाँदा-रात्रि में मोबाइल पार्टियां रहे भ्रमणशील-पलाश

क्राइम बैठक में एसपी ने मातहतों को दिए निर्देश

पेशेवर अपराधियों पर करें कार्यवाही, खोलें हिस्ट्री शीट

UP TIMES NEWS- शासन की जीरो टॉलरेन्स के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने तथा जनपद में शातिं एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आगामी दुर्गा पूजा,दशहरा एवं दीपावली त्योहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा जनपद के राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। एसपी ने संगठित अपराधों तथा गिरोहबन्द अपराधों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश देते हुए आदेशित किया कि ऐसे अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के तहत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही लगातार अपराधों में शामिल अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए तथा जिला बदर की कार्यवाही अमल में लाई जाए। समीक्षा बैठक में एसपी पलाश बंसल ने चोरी,नकबजनी तथा टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु नियमित पैदल गस्त, वाहन चेकिंग बैंक चेकिंग के निर्देश दिए। उन्होने निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में रात्रि मोबाइल पार्टी निरन्तर भ्रमणशील रहें। साथ ही सूनसान स्थानों पर पीआरवी वाहनों का स्टॉप प्वाइंट बनाया जाए। एसपी ने लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा के क्रम में उन्होने निर्देशित किया कि लम्बित विवेचनाओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए,सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल के विवेचकों का नियमित रुप से अर्दली रुम कर यह सुनिश्चित करें कि विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण हो।

उन्होने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रभावी जनसुनवाई के निर्देश दिए और कहा कि शिकायतों का निस्तारण भौतिक होना चाहिए तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही निस्तारण का आधार हो। थाने पर आने वाले लोगों से पुलिस का व्यवहार विनम्र हो। तथा किसी से भी किसी प्रकार की अभद्रता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने निर्देशित किया कि थाना स्तर या मुख्यालय स्तर पर प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों में जाँचकर्ता अधिकारी 24 घण्टे के भीतर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर स्थिति का भौतिक निरीक्षण एवं निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ नियमित रुप से इसकी निगरानी करें कि शिकायतों का प्रभावी निस्तारण हो। एसपी पलाश बंसल ने समीक्षा बैठक में उन्होने प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना तथा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि साइबर अपराधों की रोकथाम शासन की प्राथमिकताओं में से एक है,साइबर अपराधों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शासन की मंशा के अनुरुप उन्होने सभी थानों पर पृथक रुप से साइबर सेल की स्थापना के निर्देश दिए जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त उपनिरीक्षकों और आरक्षियों/महिला आरक्षियों को नियुक्त की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी नवरात्र,दुर्गा प्रतिमा विसर्जन,दशहरा एवं दीपावली त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने निर्देशित किया कि थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं से संबंधित स्थान का भौतिक निरीक्षक करते हुए यह सुनिश्चिक कर लें,कि दुर्गा पण्डाल विद्युत लाइन से पर्याप्त दूरी पर हों साथ ही अग्नि सुरक्षा आदि से संबंधित व्यवस्था को देख लें साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी प्रकार का यातायात में अवरोध न उतपन्न हो।पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण बांदा पुलिस की पहली प्राथमिकता है, सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए साथ ही महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी अभियोजन एवं पैरवी के माध्यम से अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होने आगामी नवरात्र से मिशन शक्ति विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के विषय में जागरुक करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,सहायक एसपी मेविस टॉक,सीओ बबेरू सौरभ सिंह,अतर्रा प्रवीण कुमार,नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी,सदर राजबीर सिंह गौर,डिप्टी एसपी पीयूष पाण्डे आदि मौजूद रहे।

बैठक से पहले एसपी ने मातहतो की सुनी समस्याएं
अपराध समीक्षा बैठक से पूर्व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुन उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गयाम साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि किसी भी पुलिस कर्मी कार्य सरकार से संबंधित या कोई भी व्यक्तिगत समस्या हो तो पुलिसकर्मी उनसे व्यक्तिगत रुप से मिल सकते हैं तथा किसी भी समय कॉल कर सकते हैं। पुलिसकर्मियों की समस्यायों का हर संभव निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!