डीएम की मौजूदगी में राज्य मंत्री ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित
UP TIMES NEWS- जनपद में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। राज्य मंत्री ने डीएम की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया।
जनपद में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद द्वारा जिलाधिकारी जे रीभा की उपस्थिति में किया गया। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितजनों को पुष्प,नारियल, मिष्ठान एवं अंगवस्त्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितजन जिनमें डॉ. संजय द्विवेदी, सत्य प्रकाश द्विवेदी, रज्जाक , स्पर्श गुप्ता,हरिश्चंद्र, रामकृष्ण, हरिश्चंद्र बाजपेयी, श्रीमती कृष्ण कुमारी सहित अन्य परिजनों को सम्मानित किया गया।

राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि हमारे देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने तथा महान नेताओं के आदर्शों को स्मरण करते हुए हमें सदैव उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति से लेकर 1947 तक का स्वतंत्रता संग्राम हमारे देश के महान बलिदानों और संघर्षों का प्रतीक है। आज़ादी के बाद हमें राष्ट्रनिर्माण का जो अवसर मिला है, उसे क्रांतिकारियों के सपनों को साकार करने में लगाना चाहिए। मंत्री रामकेश निषाद ने आगे कहा कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की दिशा में देश निरंतर अग्रसर है और विविधता में एकता की हमारी परंपरा ही हमें विश्व गुरु बनने की ओर ले जा रही है। इसी संदर्भ में उन्होंने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को दोहराया और सभी से राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने विस्तार पूर्वक महापुरुषों के जीवन आदर्शों पे चलने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मचारी जिनमें रजनी, दीपक, लवलेश, शिवांग सहित अन्य को मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य राजस्व अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के संभ्रांत नागरिक, समाजसेवी से शोभाराम कश्यप, शादी उजमा, जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे,अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अंत में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) कुमार धर्मेन्द्र ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की।