पदक मिलने पर जनपद में दौड़ हर्ष की लहर
UP TIMES NEWS- वीआईटी की झांसी की एमबीए की होनहार छात्रा को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है। पदक मिलने पर परिजनों के अलावा जनपद वासी भी गौरवान्वित है।
सृष्टि श्रीवास्तव अतर्रा निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल अतर्रा की पुत्री है। जो वी.आई.टी.झाँसी में एमबीए की छात्रा रहीं है।जिन्होंने ए.के.टी.यू. के 23वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह स्वर्ण पदक उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया।
सृष्टि जो एक होनहार छात्रा है सभी शुभचिंतकों एवं परिजनों उसकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।