बांदा- जननी सुरक्षा को दिया जाए बढ़ावा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

जर्जर अस्पतालों के प्रस्ताव को भेजे जाने के लिए किया निर्देशित

UP TIMES NEWS- जननी सुरक्षा योजना को बढ़ावा दिए जाने पर डीएम ने जोर दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के टीकाकरण कराए जाने के अलावा जर्जर अस्पतालों के प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजें।

जिलाधिकारी जेoरीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना को बढ़ाए जाने के निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन जर्जर स्थिति में है उनकी मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करे। उन्होंने 70 से अधिक उम्र के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण के अंतर्गत पुरुष एवं महिला नसबंदी में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए तथा आशा चयन हेतु मांग पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की व्यक्तिगत पत्रावली जनपद स्तर पर बनाए जाने के निर्देश दिए। अवशेष बच्चों का टीकाकरण किया जाए तथा बी एच एन डी दिवस में आशा वजन मशीन सहित अन्य उपकरण लेकर आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। एड्स नियंत्रण कार्यक्रम 12 अगस्त से प्रारंभ होगा जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारी कर ले तथा स्थान को चिन्हित कर ले। मुख्य विकास अधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खण्डों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने सभी बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की जांच कराए जाने के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजेंद्र कुमार साहित चिकित्सा अधीक्षक महिला एवं पुरुष चिकित्सालय तथा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!