बैठक करने के साथ एडिशनल एसपी ने समझाई निस्तारण की प्रक्रिया
अभियान चला कर मुकदमाती वाहनों के निस्तारण कराए जाने के दिए निर्देश
UP TIMES NEWS- जनपद में मुकदमाती वाहनो सहित सामग्री के सफाये की मुहिम जल्द ही चलने वाली है। जिले के थानों में ऑपरेशन क्लीन के तहत जल्द ही कबाड़ का निस्तारण किया जाएगा। जिसको लेकर एएसपी ने मास्टर प्लान तैयार किया है।
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की अध्यक्षता में ”ऑपरेशन क्लीन” से संबंधित महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक व जनपद के समस्त थानों के अपर निरीक्षक/उपनिरीक्षक, मालखाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत लावारिस एवं माल मुकदमाती वाहनों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण की प्रक्रिया को समझाना तथा इससे संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान करना रहा। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
माल मुकदमाती वाहनों की समझाई प्रकिया
एएसपी शिवराज ने न्यायालय के आदेशों के अनुसार माल मुकदमाती वाहनों के लिए निस्तारण की प्रक्रिया को बताया गया। उन्होंने कहा कि थानों में बरामद लावारिस वाहनों एवं अन्य वस्तुओं के निस्तारण हेतु निर्धारित प्रक्रिया को बताया गया।एएसपी शिवराज ने कहा कि निस्तारण कार्य में न्यायालय व उपजिलाधिकारी से तालमेल बनाकर कार्यवाही करने पर बल दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक में मूल्यांकन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नीलामी हेतु वाहनों एवं अन्य वस्तुओं का मूल्यांकन परिवहन विभाग (RTO) कराने की विधि समझाई गई। एडिशनल एसपी ने नीलामी की प्रक्रिया को लेकर बताया कि नीलामी के दौरान अपनाई जाने वाली समस्त कानूनी एवं प्रशासनिक कार्यवाही पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। गोष्ठी के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत न्यायालय/सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समयबद्ध ढंग से माल मुकदमाती एवं लावारिस माल का निस्तारण किया जाए । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरती जाए, जिससे जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली में जनता का विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके ।