सवारी बनकर सफर के दौरान चोरी के साथ करते थे लूटपाट
महिलाओं को खासकर गैंग बनाता था निशाना
UP TIMES NEWS- बस तथा ट्रेन में सवारी बनकर यात्रियों के साथ चोरी तथा लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात तथा तमंचे बरामद हुए हैं।
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि जनपद चित्रकूट के थाना सरधुआ क्षेत्र के रहने वाले जितेन्द्र पुत्र विष्णुदत्त ने विगत 20 अगस्त को थाना चिल्ला पर सूचना दी कि बांदा से दोहतरा जाते समय बस में अज्ञात लोगॆं द्वारा उसके बैग से सोने आभूषण आदि चोरी कर लिए है। जिसके सम्बन्ध में थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात गश्त एवं चेकिंग के दौरान थाना चिल्ला पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि सहुरपुर मोड रोड पर बस से पांच व्यक्ति उतरे हैं। जिनमें तीन पिठ्ठू बैग लिए है,जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से खुदको घिरता देख उनमें से एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने कि नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए शिवकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी जैतापुर थाना औरइया जनपद औरया,धर्मेंद्र कुमार जाटव पुत्र बिहारीलाल निवासी नगला बीरबल थाना बड़पुरा जनपद इटावा,अमर सिंह पुत्र दीपचन्द्र निवासी रनिया खजीरी थाना चकर नगर जनपद इटावा,मुन्ना वर्मा पुत्र दुर्जन वर्मा निवासी डबरा थाना कोतवाली देहात जनपद ग्वालियर,दीनदयाल कोरी पुत्र कोदे कोरी निवासी गोपालगंज थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 24.760 ग्राम बटननुमा पीली धातु व 203.770 ग्राम गोल चपटीनुमा सफेद धातु सहित 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की दिनांक 13.08.2025 को बांदा से चिल्ला की ओर जाने वाली बस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके संबंध में थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत है । जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि हुआ कि गिरोह के सदस्य सामान्य सवारियों की तरह बसों और ट्रेनों में सफर करते थे। सफर के दौरान ये शातिर अपराधी महिला यात्रियों को चिन्हित कर उनके बैग व अन्य सामान पर नजर रखते थे। मौका पाते ही वे नगदी, जेवरात व कीमती सामान चोरी कर लेते और अगले स्टॉप पर उतरकर फरार हो जाते थे। चोरी किए गए सामान को यह गिरोह आपस में बांट लेते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में चिल्ला प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी,उप निरीक्षक उत्कर्ष सिंह,रामू यादव,आरक्षी भूपेन्द्र सिंह,कलाम अब्बासी,शनि कुमार वर्मा,नागेन्द्र सिंह,अनूप कुमार शामिल रहे।
बाल-बाल बची पुलिस टीम
मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम बाल-बाल बची है। घेराबंदी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर जमकर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्यवाही के साथ-साथ खुद को घिरता देख आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवकुमार
मु0अ0सं0 1010/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी
मु0अ0सं0 192/21 धारा 34/379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैंट जनपद आगरा
मु0अ0सं0 205/21 धारा 34/379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैंट जनपद आगरा
मु0अ0सं0 35/24 धारा 380/411/457 भादवि थाना राठ जनपद हमीरपुर
मु0अ0सं0 1014/16 धारा 379/411/413 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 1292/18 धारा 177/380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 1337/18 धारा 177/380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी
मु0अ0सं0 1369/18 धारा धारा 177/380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 1420/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 177 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमर सिंह
मु0अ0सं0 61/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चकरनगर जनपद इटावा ।
मु0अ0सं0 72/05 धारा 411 भादवि थाना उन्चाहार जनपद रायबरेली
मु0अ0सं0 73/05 धारा 307 भादवि थाना उन्चाहार जनपद रायबरेली
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुन्ना वर्मा –
मु0अ0सं0 968/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 974/18 धारा 356/380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 1292/18 धारा 177/380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 1337/18 धारा 177/380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 1369/18 धारा धारा 177/380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 1418/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी
मु0अ0सं0 808/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी झांसी जनपद झांसी
मु0अ0सं0 102/05 धारा 307/411 भादवि थाना नवाबाद जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 104/05 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबाद झांसी जनपद झांसी ।
मु0अ0सं0 103/05 धारा 18/20 NDPS एक्ट थाना नवाबाद जनपद झांसी
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दीनदयाल कोरी –
मु0अ0सं0 94/20 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी
मु0अ0सं0 65/20 धारा 323/325/504 भादवि थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी
मु0अ0सं0 205/21 धारा 34/379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैंट जनपद आगरा
मु0अ0सं0 192/21 धारा 34/379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैंट जनपद आगरा