बाँदा-आज विश्व में देखने को मिल रही भारत की चमक-धमक-नन्दी

झाड़ू लगाकर मंत्री ने किया सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ

सुंदरकांड पाठ के साथ हुई कार्यक्रमों की शुरुआत

UP TIMES NEWS- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। प्रभारी मंत्री नन्दी ने जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य एवं सुपोषण शिविर और स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान का शुभारम्भ किया। स्वास्थ्य शिविर का उ‌द्घाटन कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वहीं रूद्राभिषेक पूजन एवं सुंदरकांड पाठ में सम्मिलित होकर पवन पुत्र श्री हनुमान जी का सुमिरन किया। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान में सहभाग किया। मंत्री नन्दी ने जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब तक का जीवन जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा है। इसी से प्रेरणा और प्रोत्साहन लेकर पूरे देश में उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया भारत की चमक और धमक को महसूस कर रही है। पिछले 11 वर्षों के दौरान भारत ग्लोबल लीडर के रूप उभरा है। 21वीं सदी का भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हुआ है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और प्रयासों का परिणाम है। मेक इन इण्डिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे आवाहन ने भारत को न केवल आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है,बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना को भी जागृत करने का काम किया है। आज भारत की सांस्कृतिक विरासत,आर्थिक समृद्धि और औद्योगिक प्रगति को नई पहचान, नई रफ्तार मिली है। भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने लोकल से लेकर ग्लोबल तक उल्लेखनीय यात्रा तय की है। छोटे उद्यमियों से लेकर शीर्ष उद्योग समूहों ने कीर्तिमानों का शिखर हुआ है। देश में निवेश और औद्योगिक विकास का बेहतर परिवेश तैयार हुआ है। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याण की योजनाएं समदर्शी और पारदर्शी हुई हैं। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास सिर्फ नहीं ये नारा ये है उद्देश्य हमारा धरातल पर साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है। बिना किसी भेदभाव, बिना किसी पूर्वाग्रह के विकास की योजनाओं का लाभ हर वर्ग, हर व्यक्ति को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना,हर घर नल योजना,स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी अभूतपूर्व योजनाओं ने देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन किये हैं। पिछले 11 वर्षों से व्यक्ति के विकास के माध्यम से देश के समग्र विकास की यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराज सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु,चेयरमैन बबेरू विवेकानन्द गुप्ता आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!