बाँदा-कृषि योजनाओं का सही ढंग से करें क्रियान्वयन-डीएम

आयोजित बैठक में डीएम ने कृषि अधिकारियों को दिए निर्देश

UP TIMES NEWS- खेत तालाब योजना सहित कृषि से संबंधित संचालित योजनाओ की डीएम के द्वारा सघन समीक्षा की गई। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वन कराये।
मंगलवार को कृषि विभाग के अंतर्गत भूमि संरक्षण इकाई मैदानी प्रथम,मैदानी द्वितीय एवं राष्ट्रीय जलागम की संयुक्त बैठक जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के ड्रॉप मोर क्रॉप घटक के अंतर्गत जल संचयन हेतु “खेेत तालाब योजना”, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना” तथा “अटल भूजल योजना” जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भूमि एवं जल संरक्षण से जुड़े सभी कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाएँ। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश भूमि एवं जल संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत योजनाओं की विस्तृत समीक्षा भी की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गत वर्ष कराए गए कार्यों का सत्यापन भी कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में, उपनिदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी मैदानी प्रथम,भूमि संरक्षण अधिकारी मैदानी द्वितीय, भूमि संरक्षण अधिकारी राष्ट्रीय जलम बांदा, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग तथा प्रभागीय वन अधिकारी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!