बाँदा-सोते समय पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या

तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौसड गांव में हुई वारदात

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

UP TIMES NEWS- सोते समय पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। सूचना के मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम को बुलवाया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौसड गांव निवासी राम आसरे पुत्र भोला प्रसाद वर्मा ने मंगलवार की देर रात पत्नी मंजू उम्र 38 वर्ष की सोते समय कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बड़ी बेटी ने देखा तब वह चीखी। किसी भी आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।

सूचना के मिलते हैं प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी,सीओ सदर राजवीर सिंह गौर तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने घटना का जायजा लिया। डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। जहां टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किए गए। निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी राम आसरे की पांच संताने हैं। वह कुछ काम धाम नहीं करता था। इसी को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था। कुछ माह पहले आरोपी ने पान की गुमटी खोली थी। उसमें भी काम नहीं करता था। पत्नी ही काम करके परिवार का भरण पोषण करती थी। देर रात घरेलू कामकाज को लेकर बेटी से आरोपी रामआसरे की कहा सुनी हुई थी। इस दौरान मंजू भी मौजूद थी। लेकिन वह कुछ भी नहीं बोली। रात को खाना खाने के बाद आरोपी दूसरे कमरे में सोने चला गया। तीन बच्चे अलग कमरे में पढ़ रहे थे। पत्नी भी अलग कमरे में सो रही थी। इसी बीच मौका पाकर रामआसरे कुल्हाड़ी लेकर पत्नी के कमरे में गया और कुल्हाड़ी से तीन वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को संज्ञान लेते हुए एसपी पलाश बंसल ने आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी रामआसरे को गिरफ्तार कर लिया है। वही उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!