ट्रैक्टर की किस्त जमा करने को लेकर दोनों में हुई थी तकरार
UP TIMES NEWS- मामूली बात को लेकर हुए विवाद को लेकर पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव निवासी पंचा ने बताया कि उसने तीन माह पहले नया ट्रैक्टर खरीदा है। ट्रैक्टर की किश्त भरने के लिए उसने अपने पुत्र दीपक (30) से कहा था। किश्त भरने को लेकर दीपक का पत्नी कुंती (25) से विवाद हो गया। जिस पर कुंती ने जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। पति दीपक ने देखा तो उसने भी जहर खा लिया, लेकिन उसकी बहनों से उसके मुंह से गोलियां निकाल ली। परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने कुंती को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। जहां पर दोनों का उपचार जारी है।