विभाग के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ मंडल स्तरीय कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान उद्यान विभाग को अवमुक्त की गई करोड़ों की धनराशि
UP TIMES NEWS- उद्यान विभाग के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंडली गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विभाग को करोड़ों की सौगात दी है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि, विदेश व्यापर, कृषि निर्यात विभाग उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता तथा जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद की उपस्थिति में उद्यान विभाग के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर झांसी-प्रयागराज, चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा की मण्डलीय औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज सभागार में किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान ने कहा कि आज उद्यान विभाग की 14 करोड़ 22 लाख धनराशि की परियोजनाओं एवं मण्डी की 9 करोड़ 70 लाख की धनराशि से सड़कों का निर्माण कर समर्पित की गयी हैं। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड कई क्षेत्रों में अन्य जनपदों की अपेक्षा प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पहली औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आय बढे तथा किसान समृद्ध हों। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत भूमि पर औद्यानिक खेती की जाती है, जिसके क्षेत्रफल को बढाना है तथा इससे 40 प्रतिशत फसल का उत्पादन करते हैं। पारम्परिक खेती से हटकर किसान कैश क्राप पर ध्यान दें तथा औषधीय फसलों को बढायें। औद्यानिक फसलें कम क्षेत्रफल में अधिक उपज देती है। उन्होंने कहा कि खेती दिन प्रतिदिन घटती जा रही है इसलिए औद्यानिक खेती पर किसान जोर दें। उन्होंने महोबा के पान का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में महोबा की पहचान पान से है, पान के किसानों को सरकार द्वारा सब्सिडी दी गयी है। उन्होंने कहा कि उद्यान की खेती के साथ खाद्य प्रसंस्करण में भी सरकार ध्यान दे रही है, जिससे अन्तर्गत हर मण्डी में कोल्ड रूम बनाये जा रहे हैं।

प्रगतिशील किसान एवं एफपीओ प्रसंस्करण की अधिक से अधिक इकाई स्थापित करें, खाद्य प्रसंस्करण में 35 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। खाद्य प्रसंस्करण से रोजगार के अवसर भी बढेगें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर्टीकल्चर प्रमोशन बोर्ड की स्थापना की गयी है, जिससे उद्यान विभाग द्वारा विदेशी बाजार की जानकारी दी जायेगी तथा मूल्य संवर्धन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम का विदेशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है, इसके साथ ही अन्य उत्पादों को भी भेजने हेतु जेवर में नये अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पहले 60 लाख पौध की उपलब्धता औद्यानिक खेती थी अब वर्ष 2025 में बढाकर 28 करोड़ पौध की क्षमता की गयी है। आगरा में आलू का अनुसंधान केन्द्र बनाया जा रहा है इसके साथ ही अन्य स्थानों पर सेन्टर फार एक्सीलेन्स की स्थापना की गयी है। वन ब्लाक वन क्राप भी तैयार करने की योजना है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को ड्रिप स्प्रिक्कलर में 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है, किसान इसका लाभ उठायें। उन्होंने औषधीय खेती भी बढये जाने पर जोर दिया। गोष्ठी में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि उद्यान के अन्तर्गत बागवानी के क्षेत्र में वैज्ञानिकों द्वारा बतायी गयी तकनीक से उत्पादकता को बढायें। उन्होंने कहा कि किसानों की सिंचाई व्यवस्था हेतु केन-बेतवा लिंक परियोजना संचालित की गयी है। बागवानी कीे खेती उन्नत तरीके से बुन्देलखण्ड के अलग-अलग जनपदों में विभिन्न प्रकार की औद्यानिक खेती की जा रही है। अपर मुख्य सचिव बी एल मीणा ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण में विभिन्न योजनाओं में 10 करोड़ तक का अनुदान है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित खाद्य प्रसंस्करण की योजनाओं का उद्यमी/निवेष मित्र के सहयोग से आवेदन कर लाभ प्राप्त करें। मैनपुरी में केसन की बेहतर खेती की जा रही है तथा झांसी में खाद्य प्रसंस्करण की नयी यूनिट लगेगी। उन्होंने कहा कि मटर एवं गाजर तथा अन्य औद्यानिक फसलों का कलस्टर बनाया जाए तथा बुन्देलखण्ड में फूलों एवं बागवानी की खेती करें।
इस अवसर पर उद्यान राज्यमंत्री ने उद्यान विभाग के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पर एवं साॅल भेंट कर सम्मानित किया, जिसमें झांसी से विनोद तिवारी, ललितपुर से नारायन दास, जालौन से ब्रजेश त्रिपाठी, प्रयागराज से रणधीर सिंह, फतेहपुर से नन्दलाल, बाॅदा से आलोक सिंह, हमीरपुर से रघुवीर सिंह एवं अन्य किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्यान विभाग की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। गोष्ठी में रमा निरंजन विधान परिषद सदस्य झांसी,कृष्णा पासवान विधायक फतेहपुर,राजेन्द्र पटेल विधायक फतेहपुर सहित जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कल्लू राजपूत,निदेशक उद्यान भानू प्रकाश राम, मुख्य विकास अधिकारी,अजय कुमार पांडे, उप निदेशक विनय कुमार यादव सहित उद्यान विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं झांसी, प्रयागराज एवं चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा से आए कृषक गण उपस्थित रहे।