बाँदा-जीएसटी कटौती से बाजारों में लौटेगी रौनक-विनय

कटौती होने पर व्यापारियों ने जताई खुशी

UP TIMES NEWS- जीएसटी में कटौती होने पर व्यापारियों ने बेहद खुशी जताई है। वहीं बाजार में रौनक लौटने के प्रबल आसार हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमीं करनें से आम जनमानस एवं व्यापारी गदगद है।उन्होंने कहा कि 28 प्रतिशत एवं 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को पूर्णतः खत्म करना अत्यंत सराहनीय है। दैनिक उपभोग की चीजों जैसे दूध,बटर,घी,टूथपेस्ट आदि पर जीएसटी शून्य या फिर मात्र 5 प्रतिशत ही लगेगा।इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन एवं मोटरसाइकिल स्कूटर पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटा कर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।केंद्र सरकार नें किसानों का पूरा ध्यान रखते हुये ट्रैक्टर एवं कीटनाशकों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटा कर मात्र 5 प्रतिशत कर दिया है।इसके अलावा चार पहिया वाहनों पर भी जीएसटी में 10 प्रतिशत की भारी कटौती कर दी गयी है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी में भारी कटौती होने से व्यापारियों,जनता एवं किसानों में हर्षाेल्लास का माहौल है एवं आगामी त्यौहारी सीजन में बंपर कारोबार की पूरी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!