बाँदा-आवास के कार्यों को समय से कराएं पूरा-रीभा

विकास खंडों में चल रहे निर्माण कार्यो की डीएम ने परखी प्रगति

समय से कार्यो को पूरा न कराने पर कार्यवाही की दी चेतावनी

UP TIMES NEWS- विकास खण्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने समय से कार्यों को पूरा कराये जाने के निर्देश दिए हैं। वही कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में विकास खण्ड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अवशेष बालमैत्रिक शौचालय का कार्य पन्द्रह दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम ने आरआरसी सेन्टरों का संचालन एवं निर्माण तथा आगनबाडी केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्माण किये गये सभी आरआरसी सेन्टरों को संचालित रखने एवं अवशेष सेन्टरों का शीघ्र निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। इसी के साथ आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कार्य भी गुणवत्ता के साथ इस माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम जे रीभा ने मनरेगा के अन्तर्गत मानव दिवसों के सृजन करने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी जे रीभा ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों की सीमक्षा करते हुए अवशेष आवासों का शीघ्र निर्माण कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने बाढ एवं अतिवृष्टि से जिनके घर गिर गये हैं, ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने समूह गठन की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए एनआरएलएम समूह का गठन एवं सीसीएल कराये जाने के कार्य के प्रति प्रगति संतोषजनक न मिलने पर डीएमएम का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की फैमिली आईडी बनाने के कार्य में भी तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार सदस्यता रजिस्टर के प्राप्त आवेदनों का समयबद्धता से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 15 अगस्त में अमृत सरोवर एवं ब्लाक में लाइटिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी बनाये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडए सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!