नगर पालिका तथा पंचायत में चल रहे कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
सार्वजनिक स्थलों में गंदगी मिलने पर कार्यवाही की दी चेतावनी
UP TIMES NEWS- अगर सार्वजनिक स्थलों में गंदगी मिली तो खैर नहीं होगी। कचरे को समुचित जगहो में निस्तारण कराएं। आवारा घूम रहे गोवंशों को संरक्षित करते हुए उनके खान-पान का विशेष ध्यान दें।
जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में अधिशाषी अधिकारियों के साथ नगर पालिका/नगर पंचायतों में चल रहे कार्यों/विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि डोर टू डोर कूडा कलेक्शन कार्ययोजना बनाकर किया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के लोगों की फैमिली आईडी बनाने के कार्य में भी तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक नगर पालिका एवं नगर पंचायत में बेहतर कार्य कराते हुए एक-एक क्रियेटिव कार्य अवश्य किया जाए। उन्होंने कूडा उठान का कार्य घरों से कराने के साथ कूडे को सड़क के किनारे कही भी नही डाला जाए, कूडे का डम्पिंग सेन्टरों में उचित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने वन्दन योजना तथा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर पालिका बाॅदा एवं नगर पंचायत बिसण्डा को कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। इस योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत मटौंध में 12 कार्य पूर्ण किये गये है। उन्होंने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत नगर पंचायतवार समीक्षा करते हुए अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें। नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना तथा अमृत योजना-2 के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीवरेज एवं जल निकासी योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। पं0दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना/नगर विकास योजना की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेज गति के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कान्हा गौशाला एवं आकांक्षी योजना की समीक्षा करते हुए नगर पंचायत नरैनी में आकांक्षी योजना के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत नरैनी को दिये। उन्होंने गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किये जाने तथा गौशालाओं में जल निकासी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये। उन्होंने 15 वें वित्त आयोग के से प्राप्त धनराशि से टाईड एवं अनटाईड अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेन्द्र सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफान उल्ला खाॅ एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत उपस्थित रहे।