बाँदा-प्राथमिकता के साथ शिकायतों का कराएं समाधान

डीएम,एसपी ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं,दिए निर्देश

लापरवाही बरतने पर कार्यवाही का दिया अल्टीमेटम

UP TIMES NEWS- जन शिकायतों का समय से समाधान कराए। बेवजह किसी भी फरियादी को परेशान न करें, उपरोक्त निर्देश डीएम तथा एसपी ने आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान दिए।

महीने के तीसरे शनिवार को जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिलाधिकारी जे०रीभा की अध्यक्षता में तहसील
नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील में कुल 25 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से राजस्व विभाग, पुलिस, विकास, विद्युत व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान के दौरान पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, उप जिलाधिकारी बबेरू अमित शुक्ला, तहसीलदार,नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी तरह अतर्रा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एसडीएम तथा सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने कई प्रकरण मौके पर निस्तारित करें। शेष मामलों के निस्तारण के लिए उनके द्वारा मौके के लिए टीमे रवाना की गई। सदर तहसील में उप जिलाधिकारी नमन मेहता ने बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। अगर लापरवाही बरती गई तो वह कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!