बाँदा-वृक्षारोपण के कार्य की शत प्रतिशत कराई जाए जियो टैगिंग

वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की दी चेतावनी

UP TIMES NEWS- जनपद में कराए गए वृक्षारोपण के कार्य के डीएम ने शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही पर रखने पर डीएम ने कार्यवाही का भी अल्टीमेटम दिया है।
जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2025 में रोपित किये गये वृक्षों की जियो टैगिंग शत्प्रतिशत रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम विकास विभाग को जियो टैगिंग कराये जाने के साथ वृक्षों को सुरक्षित रखे जाने हेतु ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक हेक्टयर भूमि पर कराये गये वृक्षारोपण मर्का, दुरेडी, खप्टिहाकला आदि स्थानों पर वृक्षारोपण के उपरान्त वृक्षों की स्थिति को चेक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामों में ग्रीन चैपाल द्वितीय शनिवार को आयोजित कर पर्यावरण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। डीएम जे रीभा ने साॅलिड बेस्ट मैनेजमेन्ट की व्यवस्था करने तथा रोड के किनारे कूडे का डंपिग नही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन आरसीसी सेन्टरों का निर्माण कार्य शीघ पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ठोस अपशिष्ट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के नियमानुसार प्रबन्धन हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं थर्माकोल को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। डीएम ने आरआरसी सेन्टर को सुचारू रूप से संचालित कराते हुए कूडे का उचित निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में डीपीआरओ को निर्देशित किया। डीएम जे रीभा ने बाॅयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट का भी उचित निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सरकारी अस्पतालों एवं अन्य चिकित्सालयों का बायो मेडिकल बेस्ट नियमित रूप से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम गंगा समितियों का गठन किये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। नदियों के किनारे वाले ग्रामों में प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढाये जाने के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया। उन्होंने करिया नाले एवं निम्नी नाले में प्रदूषण की जांच कराये जाने के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी को दिये। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय,जिला वनाधिकारी अरबिन्द कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!