बाहर से गांजा लाकर पुड़िया बनाकर करता था बिक्री
सूचना पर एक्टिव हुए शहर के दो चौकी प्रभारी
UP TIMES NEWS- बाहर से गांजा लाकर पुड़िया बनाकर बेचने वाले गांजा सप्लायर को पुलिस ने पकड़ लिया है। सूचना पर एक्टिव हुए शहर के दो चौकी प्रभारियों ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पडुई मोड़ के पास से गुलाब सिंह पुत्र छेदीलाल पाण्डे निवासी ललिया का पुरवा मजरा रिसौरा थाना नरैनी को अवैध सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । तलाशी में उसके कब्जे से 1050 ग्राम अवैध सूखा गांजा व अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त बाहर से गांजा लाकर पुड़िया बनाकर भेजता था। जैसे ही उसके आने की खबर मिली तो सक्रियता के साथ उसकी दबोच लिया गया है। तलाशी के दौरान स्कूटी से गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा,अतर्रा चुंगी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा,आरक्षी दीपक दुबे,अरमान अली शामिल रहे।