नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान डीएम ने अनुदेशकों को दी नसीहत
कलेक्ट्रेट में जनपद के तीस अनुदेशकों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र
UP TIMES NEWS- राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थानों में नियुक्त किए गए व्यवसायिक शिक्षकों को रविवार को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान डीएम ने अनुदेशकों को लगन तथा मेहनत के साथ ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।
रोजगार की लहर हरगांव -हर शहर
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नियुक्त किए गए 1510 व्यवसायिक शिक्षकों (अनुदेशकों ) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का संजीव प्रसारण आज जनपद बांदा के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद,एमएलसी बाबूलाल तिवारी एवं जिलाधिकारी जेo रीभा ने जनपद के नवनियुक्त 30 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम में उपस्थित नव नियुक्त अनुदेशकों एवं आईटीआई के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने नवनियुक्त अनुदेशकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्षों में अनेको महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में स्किल इंडिया एवं कौशल विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना बुंदेलखंड में की जा रही है। उन्होंने नवनियुक्त अनुदेशक से कहा कि वह अपने पद एवं दायित्व का कुशलता से निर्वहन करें lउन्होंने कहा कि कौशल विकास में विद्यार्थी आत्मनिर्भर होकर स्व रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में कौशल विकास एवं स्किल इंडिया तथा नॉनवेज संदेशों का महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होगा। कार्यक्रम में एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शिक्षकों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं तथा गत दिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने शिक्षकों की खुशहाली के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज अनुदेशकों को व्यवसायिक शिक्षा में शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर पारदर्शी एवं निष्ठा के साथ नियुक्तियां प्रदान कर लोगों को रोजगार प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि रात दिन मेहनत करने वालों को नियुक्ति पत्र अनुदेशकों के प्रदान किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जे रीभा ने नवनियुक्त अनुदेशकों से कहा कि वह अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से निर्वहन करें। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य, के साथ निरंतर आगे बढ़ाने की कामना की। कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री, एमएलसी,जिलाध्यक्ष भाजपा एवं जिलाधिकारी ने जनपद के नवनियुक्त 30 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जिसमें निलेश सेगर, सिया राज सिंह,आलोक कुमार,अजीत सिंह, कुमारी अर्चना शिवहरे, सोनम अहिरवार, प्रदीप कुमार पटेल,निहाल यादव,विनय सिंह,विनोद कुमार,राहुल कुमार तथा श्रीमती रंजना कुशवाहा एवं अन्य अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, प्रधानाचार्य आईटीआई अमित पटेल देशराज सिंह सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं आईटीआई के छात्र-छात्राएं तथा नवनियुक्त अनुदेशक उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना भारती द्वारा किया गयाl