अलग-अलग वांछित चल रहे थे अभियुक्त
अभियुक्तों के विरुद्ध अदालत में जारी किया था गैर जमानती वारंट
UP TIMES NEWS- अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहे महिला सहित चार वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मटौंध पुलिस द्वारा चार वारंटी मनोज गिरी पुत्र केशरी गिरी,केशरी गिरी पुत्र छकोडी,बाबूराम गिरी पुत्र छकोड़ी निवासीगण खैराडा थाना मटौन्ध, सम्पत पत्नी बल्देव निवासी मोहनपुरवा थाना मटौंध को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहे थे। हाजिर ना होने के चलते अदालत ने इनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। कहा की सभी वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक भवानी सिंह,आरक्षी संजय कुमार,सुनील कुमार,महिला आरक्षी मोहिनी तिवारी शामिल रही।