बाँदा-पहले भटकाया फिर माल कर दिया सफाया, वाला पकड़ा गया महिलाओं का गैंग

पिछले काफी समय से अनगिनत वारदातो को अंजाम दे चुकी है महिलाएं

रिक्शा तथा राह चलती महिलाओं को बनाती थी टप्पेबाजी तथा चोरी का शिकार

UP TIMES NEWS- पहले भटकाया फिर, माल कर दिया सफाया,करने वाले महिलाओं के गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से हजारों की नगदी बरामद हुई है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने महिलाओं को जेल भेज दिया है। अब तक वह अनगिनत वारदातों को अंजाम दे चुकी है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा/ऑटो आदि में टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली 04 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि शनिवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अतर्रा चुंगी की रहने वाली अनुसइया देवी ने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि ई-रिक्शा से बिजली का बिल जमा करने पीलीकोठी पावर हाउस जा रही थी। उसी दौरान कुछ अज्ञात महिलाए भी ई-रिक्शा पर सवार हुई तथा उनका पैर कुचलते हुए ध्यान भटकाकर गले में पड़े चैन निकाल ली। जिसके सम्बन्ध में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सीसीटीवी कैमरो आदि की मदद से महिलाओं की पहचान करते हुए रविवार को नवाब टैंक तिराहे के पास से गिरफ्तार कर किया गया। पूंछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना नामसविता शेडे पत्नी सुनील शेडे निवासी सत्रापुर कन्हान थाना कन्हान जनपद नागपुर (महाराष्ट्र),अरुणा पत्नी प्रभुदास बिचुरकर निवासी सत्रापुर कन्हान थाना कन्हान जनपद नागपुर (महाराष्ट्र),संगीता पत्नी जसपाल पात्रे निवासी सत्रापुर कन्हान थाना कन्हान जनपद नागपुर (महाराष्ट्र),निकिता पात्रे पत्नी प्रकाश पात्रे निवासी सत्रापुर कन्हान थाना कन्हान जनपद नागपुर (महाराष्ट्र) बताया है।तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 48520 रुपए नगद बरामद हुए है। बरामद रुपये के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्ताओं ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे सभी नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली है, तथा बांदा व आसपास के जनपदों में घूम-घूमकर ऑटो व ई-रिक्शा आदि में बैठती है एवं उसमें सवार महिलाओं के पैर कुचलकर/दबाकर तथा बातचीत में उलझाकर गले आदि में पहने उनके आभूषणों आदि की चोरी कर लेती है। तथा उसको आधे-पौने दामों में बेच देती है। कुछ दिनों पूर्व उनके द्वारा बाबूलाल चौराहे से अतर्रा चुंगी के बीच ऑटो में तथा कुछ महीने पूर्व अतर्रा चुंगी के पास ई-रिक्शा में बैठी महिला के आभूषण चोरी कर लिया गया था और उसी आभूषण की बिक्री के ये 48 हजार 520 रुपये है। एसपी ने कहा कि तथा इस सम्बन्ध में विस्तृत जांच की जा रही है कि इनके द्वारा और कहां-कहां और किन-किन जनपदों में टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा,नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी अलीगंज,आकांक्षा चौकी प्रभारी संकट मोचन,उप निरीक्षक सुधीर चौरसिया,आरक्षी राकेश कुमार कुशवाहा,नीलम देवी,महेन्द्र कुमार,सौरभ शास्त्री,बबली, शागुफ्ता शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!