आईएएस अफसर के साइन कर तैयार किये फर्जी दस्तावेज
UP TIMES NEWS-अतर्रा– जनपद बांदा में आईएएस अफसर के फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचित दस्तावेज तैयार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जी कर लिया है।
मंडल आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर बनाते हुए कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तहसील क्षेत्र के ग्राम महुटा निवासी विमल कुमार ने मंडल आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा को प्रेषित प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि उसका बंटवारा का वाद न्यायालय अपर आयुक्त में चल रहा था। जिसे पिछले वर्ष अक्टूबर में निर्णीत किया जा चुका है। विपक्षी ग्राम खम्हौर निवासी सुभाष ने राजस्व परिषद में सुभाष बनाम अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल का वाद प्रस्तुत किया है। संबंधित मुकदमे में कोई भी स्थगन आदेश परिषद द्वारा पारित नहीं किया गया है ,परंतु विपक्षी सुभाष ने राजस्व परिषद का प्रश्न उत्तर लगाकर पूर्व आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी के जाली हस्ताक्षर कर फर्जी स्थगन आदेश उपजिलाधिकारी अतर्रा को देकर भ्रमित करने का प्रयास किया है। मामले में अतर्रा थाने में 5 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है