रिक्शा में जाते समय महिला की पर्स से चुराए थे पैसे
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP TIMES NEWS- भाई के साथ ई रिक्शा में बैठकर जा रही महिला के पास से रुपए चोरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एटा की एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की रकम बरामद हुई है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा महिला के पर्स से रुपए चोरी करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि विगत 12 अगस्त को जनपद हमीरपुर के रहने वाले सौरभ तिवारी ने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि दिनांक 11.08.2025 को दोपहर वह अपनी बहन के साथ बस स्टैण्ड से ई-रिक्शा से जरैली कोठी जा रहा था। तभी एक और महिला ई-रिक्शा पर सवार हुई और आगे चलकर पुल के पास उतर गई। जब वह जरैली कोठी पहुंचा और उसकी बहन ने किराया देने के लिए पर्स निकाला तो उसका पर्स खुला था और उसके 4000 रुपए गायब थे।

सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से महिला की पहचान करते हुए 24 घण्टे के भीतर पैसे चोरी करने वाली महिला पिंकी पत्नी मुकेश कुमार निवासी मंशूर नगर थाना सकीट जनपद एटा
को आईटीआई कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से चोरी के 3400 रुपए बरामद हुए है तथा अन्य 600 रुपए खर्च होना बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अनुराग पाण्डेय चौकी प्रभारी सिविल लाइन,उप निरीक्षक रश्मि सिंह,आरक्षी योगेश गुप्ता, नीतू यादव शामिल रही।