थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव में हुई सनसनीखेज वारदात
आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
UP TIMES NEWS- जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत कुलकुम्हारी गांव में शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव निवासी गोरेलाल शराब के नशे में घर आया और नशे की हालत में उत्पात मचाने लगा। घर वालों ने काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच गोरेलाल ने अपने पिता नंदलाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के मिलते ही कोतवाली देहात प्रभारी अनूप कुमार दुबे दलबल के साथ पहुंचे। आनन फानन में नंदलाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां देखते ही डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सहायक पुलिस अधीक्षक माविस टक ने बताया कि शराब के नशे में नंदलाल के बड़े बेटे गोरेलाल द्वारा अपने ही पिता की हत्या की गई है। इधर आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी पलाश बंसल ने कई टीमें लगाई हैं। पुलिस टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।