बाँदा-पांच से अधिक चालान होने पर निरस्त होंगे ड्राइविंग लाइसेंस

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने तैयार किया तगड़ा प्लान

वीवीआईपी प्रोग्राम के दौरान आपातकालीन वाहनों के निकलने पर रहेगी विशेष छूट

UP TIMES NEWS- चालान जमा न करने वालों की अब खैर नहीं होगी। जिन वाहनों के पांच से अधिक चालान हुए अब वह चिन्हित किये जायेंगे। इसके साथ वाहन स्वामी तथा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किये जाने की पुलिस ने प्लान बनाया है।
मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा पुलिस लाइन सभागार में यातायात पुलिस को विशेष ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में एएसपी शिवराज ने निर्देशित किया है कि आगामी वीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत जनसामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संपूर्ण यातायात व्यवस्था को पूर्व नियोजित कर व्यवस्थित ढंग से लागू किया जाए। इसी क्रम में जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज तक जाने वाले मार्ग को रेलवे स्टेशन एवं बाबूलाल चौराहा होते हुए ग्रीन कॉरिडोर की तर्ज पर संचालित किया जाए। जिससे आपातकालीन सेवाओं एवं आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके। साथ ही यातायात निर्बाध एवं सुचारू रूप से संचालित हो सके। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, तीन सवारी बैठाने वालों तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एएसपी ने विशेष निर्देश दिए हैं। ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि ऐसे वाहन चालक जिनके विरुद्ध पाँच से अधिक चालान लंबित हैं और जो चालान की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। उनके विरूद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही कराये। साथ ही आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक चालानों का निस्तारण कराने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड से बचने का उपाय नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा से जुड़ा दायित्व है। एएसपी ने आमजन से अपील की है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का नियमित प्रयोग करें तथा नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें। ताकि जनपद में सुरक्षित,सुगम और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!