आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में चलाया गया जन जागरूकता अभियान
किसी अपरिचित व्यक्ति से खान-पान न करने की दी गई सलाह
UP TIMES NEWS- रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यात्रा के दौरान जोखिम न उठाने तथा रेल आने के दौरान क्रॉसिंग न पार करने की सलाह दी गई।
आरपीएफ प्रभारी सुरुचि द्विवेदी निरीक्षक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विनय कुमार हमराह स्टॉफ द्वारा आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के छात्रों को प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे एवं पीटी शिक्षक के समक्ष ऑपरेशन संरक्षा के रेल लाइन क्रॉस न करने, रेल लाइन पर पत्थर, लकड़ी आदि न रखने, चलती गाड़ी पर पत्थर न मारने, रेल लाइन के पास बीड़ी आदि न पीने,इसके अलावा यात्रा के दौरान अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग न करने,रेल के

इंजन,छत,पायदान आदि पर बैठकर यात्रा न करने तथा ज्वलनशील, विस्फोटक द्रव्य,पदार्थ आदि लेकर यात्रा न करने तथा अनजान व्यक्तियों से खाने पीने की सामग्री ग्रहण न करने तथा टोल फ्री नंबर 139 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।