बाँदा-अफवाहों पर न दे ध्यान, किसी निर्दोष की जा सकती है जान

आसमान में ड्रोन उड़ने तथा डकैतों के आने की अफवाहों को लेकर पुलिस ने छेड़ी जागरूकता की मुहिम

एसपी ने जनपद वासियों से मांगा सहयोग, अफवाहों पर ध्यान न देने की कही बात

UP TIMES NEWS- आसमान में ड्रोन उड़ने तथा डकैतों के आने की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। अगर किसी भी प्रकार की आशंका हो तो तत्काल इस आशय की सूचना पुलिस को दें। एसपी ने जनपद वासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने के साथ पुलिस का सहयोग किये जाने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के आदेश के अनुपालन के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में क्षेत्राधिकारी,थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित की गई।

चौपालों में ग्रामीणों को हाल ही में फैल रही डकैतों एवं ड्रोन उड़ने संबंधी भ्रामक अफवाहों के प्रति जागरूक किया गया तथा स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार की झूठी व आधारहीन सूचनाओं पर विश्वास न करें। ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा सूचना की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएँ, ताकि आवश्यक कार्यवाही समय रहते सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लगातार गश्त और निगरानी कर रही है तथा हर स्थिति से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार है। इस दौरान ग्राम प्रधानों,सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और हर संभव सहयोग एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया।

सीओ प्रवीण कुमार, डिप्टी एसपी पीयूष पांडेय ने अतर्रा क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगहो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न देने की बात कही। पलाश बंसल ने जनपदवासियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!