डीएम ने बोधीपुरवा तथा परम पुरवा विधालय का किया औचक मुआयना
बच्चों को ड्रेस में आने के लिए प्रेरित करने के साथ डीएम ने दी शाबाशी
UP TIMES NEWS- शिक्षा व्यवस्था में सुधार ले जाने को लेकर डीएम बेहद एक्शन में नजर आ रही हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में औचक धावा बोला। निरीक्षण करने के साथ बच्चों से डीएम ने सवाल ही दागे। सही जवाब देने पर डीएम ने बच्चों को शाबाशी दी।
जिलाधिकारी जे0रीभा ने प्राथमिक विद्यालय बोधी पुरवा एवं प्राथमिक विद्यालय परम पुरवा विकास खण्ड बडोखरखुर्द का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम बोधी पुरवा विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थित, शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर एवं विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिये कि सभी बच्चे ड्रेस पहनकर आयें। डीएम जे रीभा ने शुद्ध पेयजल एवं हैण्डवाश हेतु पानी की टोटी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कक्षा-3 के बच्चों से जोड-घटाव के प्रश्न करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश अध्यापकों को दिये। शौचालय को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्र/छात्राओं की उपस्थिति पंजीकरण के अनुसार सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश विद्यालय के अध्यापकों को दिये। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय परम पुरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर पंजीकृत बच्चों के अनुसार बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर चेक करते हुए बच्चों से गणित व विज्ञान के प्रश्न पूंछे तथा शैक्षणिक स्तर बच्चों का ठीक पाया गया। उन्होंने विद्यालय में निर्माणाधीन एकल कक्ष भवन का गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मिड-डे-मील वितररण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र एवं तीन अध्यापक उपस्थित पाये गये तथा एक सीसीएल अवकाश पर मिले। उन्होंने विद्यालय में गतवर्ष प्राप्त धनराशि से कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए चाहर दीवारी में पेन्टिंग आदि कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बढाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी सहित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।