अस्पताल शुरू कराये को लेकर छात्र यूनियन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
UP TIMES NEWS- मुख्यालय में वर्षों से बनकर तैयार 300 बेड के मंडलीय अस्पताल को चालू कराने की मांग को लेकर उ.प्र. स्टूडेंट्स यूनियन ने औद्योगिक विकास, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को ज्ञापन सौंपा। साथ ही अस्पताल चालू कराये जाने की मांग की।
यूनियन के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में युवाओं का प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला और उन्हें बाँदा के निवासियों की पीड़ा से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से बना यह विशाल भवन वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे बुंदेलखंड के गरीब और ग्रामीण मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मजबूरन बड़े शहरों में जाना पड़ता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा, “यह अस्पताल केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि बाँदा और आसपास के जिलों की जनता के लिए जीवन रेखा है। इसे तुरंत शुरू करके हजारों लोगों को राहत दी जा सकती है और बड़े शहरों के अस्पतालों पर अनावश्यक बोझ को भी कम किया जा सकता है।” इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शैलेन्द्र कुमार वर्मा के साथ छात्रनेता यश राज गुप्ता,बाबूराम निषाद, दीपक गुप्ता,अंजनी त्रिपाठी,सलिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।