एडिशनल एसपी ने कोतवाली नगर का किया निरीक्षण
विवेचना की प्रगति परखने के साथ की आइजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा
UP TIMES NEWS- सोमवार को एडिशनल एसपी ने कोतवाली नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ-साथ एएसपी ने आईजीआरएस के प्रकरण तथा विवेचनाओ की प्रगति परखी। उन्होंने विवेचनाओं को तेजी से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएसपी शिवराज ने विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए तथा आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में तेजी लाये। एएसपी दौरान ने अपहर्ताओं की बरामदगी के निर्देश के अलावा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जितने भी अभियुक्त फरार चल रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार का जेल भेजें। सभी चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में पैदल गस्त जरूर करें। ताकि आम लोगों को पुलिस की सुरक्षा का एहसास हो सके।