बाँदा-24 घंटे के भीतर बदले जाए खराब ट्रांसफार्मर-नंदी

मंत्री ने की विकास तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा

खोदी गई सड़कों को दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश

UP TIMES NEWS- मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग/ प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर एनर्जी एवं खराब ट्रांसफार्मर की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए की खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदले जाएं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यशाला के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण की समीक्षा करते हुए अवशेष बचे मकान का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी गांव में जलापूर्ति करने तथा खोदी गई सड़कों को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 102, 108 एम्बुलेंस रिस्पांस टाइम में सुधार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने 15वें वित्त आयोग से किन ग्राम पंचायत में सबसे कम यव्य हुआ है की सूची जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने तथा मध्यान भोजन योजना में बच्चों की संख्या घटने के क्या कारण है स्पष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ आश्रय स्थलों में गौवंशों को आवश्यक सुविधाओं के अनुसार रखे जाने के निर्देश दिए तथा अतर्रा में एक गौशाला बनाए जाने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नई सड़कों के निर्माण एवं सेतु निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए बदौसा पौहार मार्ग का कार्य पूर्ण किए जाने तथा खुरंड से बासी मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन सेतुओ के कार्य को प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों को लोन की समस्या नहीं होने पाए इस संबंध में जीएम डीआईसी एवं एलडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने अविवादित वरासत के मामलों का निर्धारित समय के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण करने तथा संपूर्ण समाधान दिवस एवं संपूर्ण थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों का समय से गुणवत्ता युक्त निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ब्लॉक दिवस का आयोजन भी कराया जाए के संबंध में निर्देशित किया। कानून व्यवस्था की बैठक में उन्होंने पुलिस रिस्पांस व्हीकल में सुधार करने तथा अपराधों के मामलों में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा समय पर किए जाने एवं प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया, जिन थानों में अपराधिक मामले अधिक लंबित हो उनकी समीक्षा करते हुए निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने ओडीओपी योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों को किट भेंट की ओडी ओपी में मोहन यादव एवं मुन्ना को लाभान्वित किया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान में सिलाई मशीन व अन्य सामग्री क्रमशः अर्चना देवी, सत्यवती, चुन्नी देवी आदि को वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता की शपथ भी अधिकारियों को दिलाई। बैठक में विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख गण एवं जिला अधिकारी जे0रीभा,पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पांडे सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!