बाँदा-अस्पताल, विद्यालय सहित खाद केंद्र का कमिश्नर ने किया मुआयना

व्यवस्थाएं देखने के साथ खामियां दूर करने के दिए निर्देश

खाद के नाम पर किसानों को बिल्कुल परेशान न करने की सख्त दी हिदायत

UP TIMES NEWS- मंगलवार को कमिश्नर ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय तथा सीएचसी सहित सहकारी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। खाद वितरण के दौरान किसानों को परेशान न किए जाने की हिदायत दी है।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार द्वारा जनपद बांदा के जसपुरा क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जसपुरा,बी पैक्स सहकारी समिति जसपुरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,जसपुरा में छात्रावास की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। छात्रावास में 17 बेड उपलब्ध पाए गए। बालिकाओं हेतु पंखे, कूलर, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था आदि क्रियान्वित एवं संतोषजनक पाई गई। उपस्थित छात्राओं ने अवगत कराया कि उन्हें भोजन, वस्त्र, कॉपी-किताबें एवं अन्य आवश्यक सामग्री समय से उपलब्ध कराई जा रही है तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। निर्देशित किया गया कि वर्तमान में बारिश का मौसम है, अतः विद्यालय परिसर में साफ सफाई, फोगिंग,मच्छरों से बचाव हेतु मच्छर जाली, खाना ताजा व पका हुआ मेनू के अनुसार हो,बेड के कपड़े सूखे व साफ हो तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु समुचित उपाय करे। बी पैक्स सहकारी समिति जसपुरा में खाद वितरण कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया गया। उपस्थित सचिव श्री अजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि केंद्र पर डीएपी व यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। निरीक्षण के समय तक 10 कृषकों को खाद वितरण किया जा चुका था। आयुक्त अजीत कुमार ने निर्देश दिए कि किसानों से खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या विलम्ब जैसी शिकायतें न प्राप्त हो, अन्यथा संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसपुरा का निरीक्षण किया गया। ओपीडी कक्ष में चिकित्सक श्री रफीक उपस्थित मिले तथा अवगत कराया गया कि आज 316 मरीजों का उपचार किया गया है। केंद्र में साफ-सफाई,पेयजल, दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकीय सुविधाएँ संतोषजनक पाई गईं।आयुक्त अजीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की नीति एवं मंशा के अनुरूप जनसुविधाओं को और अधिक प्रभावी,पारदर्शी तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए। किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!