पं जेएन तथा चांदमारी टीम के बीच खेला गया कबड्डी का फाइनल मुकाबला
UP TIMES NEWS- कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पंडित जे एन कॉलेज को पराजित कर चांदमारी की टीम ने फाइनल का खिताब जीत लिया है।
जिला स्तरीय बालक बालिका कबड्डी का करिया नाला स्थित प्रांगण में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में पुलिस लाइन,जे.के.स्टार,चांदमारी,कृषि विश्वविद्यालय,बबेरू,भागवत प्रसाद,पं जे.एन.कॉलेज सहित आठ टीमों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच जेके स्टार तथा पुलिस लाइन के बीच हुआ। जिसमें पुलिस लाइन विजेता रही, दूसरा मैच चांद मेरी और कृषि विश्वविद्यालय के बीच आयोजित हुआ। जिसमें चांदमारी ने विजय हासिल की,तीसरा मैच बबेरू और भगवत प्रसाद के मध्य खेला गया। जिसमें बबेरू की टीम विजेता रही। वहीं सेमीफाइनल में बबेरू और जेएन कॉलेज के बीच आयोजित हुआ। जिसमें जे एन कॉलेज टीम ने विपक्षी टीम को शिकस्त देकर जीत अपने नाम की। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पंडित जे.एन.कॉलेज एवं चांदमारी के बीच खेला गया। मैच बिल्कुल एक तरफा रहा। 42/17 के बड़े अंतर से चांदमारी ने जे.एन.कॉलेज को पराजित कर फाइनल का खिताब जीता विनर,रनर टीम को जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं आगंतुको ने पुरस्कार धनराशि,शील्ड,गिफ्ट आदि सभी को देकर सम्मानित किया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने सभी आगंतुकों को माल्यार्पण एवं शाल भेंट स्वागत कर सम्मानित किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल यादव, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,प्रोफेसर जे एन कॉलेज एम डी यादव, लेखपाल कैलाश चंद्र, ज्ञानचंद शुक्ला,
पूर्व कबड्डी खिलाड़ी फरीद बाबा,मुमताज अली वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,राजेश दीक्षित जिलाध्यक्ष कांग्रेस,शाहिद अन्ना पूर्व मंत्री छात्र संघ,पूर्व सभासद जुगनू खान,आरिफ चीपा,शानू खान मुन्ना यादव,ताहिर खान चिंटू,गौतम शर्मा,शारीक आदि मौजूद रहे।