घर वालों ने पड़ोसी पर लगाया चोरी के इल्जाम में मारपीट का आरोप
UP TIMES NEWS- जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव स्थित पेड़ में हमीरपुर जिले के एक युवक का शव फांसी पर लटका पाया गया। गांव वालों ने देखा तब सूचना पुलिस को दी। घर वालों ने पड़ोसी पर चोरी के इल्जाम में मारपीट का आरोप लगाया है।
हमीरपुर जिले के भरूआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी 24वर्षीय सुनील पुत्र जयकरन बुधवार की दोपहर बाइक लेकर घर से निकल आया था। देर रात जब वह घर नही पहुंचा तो घरवालो ने उसकी खोजबीन बीन किया। लेकिन पता नही चला। गुरूवार की सुबह उसका शव जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित खेत में लगे बबूल के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे से लटकता पाया। मृतक की मां सीता पती ने बताया कि वह सूरत में रहता था। वह रंक्षाबंंधन के त्यौहार पर गांव आया था। वह चार भाईयो में तीसरे नबंर का था। पड़ोसी युवक ने संदीप पर घर में घुस कर 80 हजार रूपए नगद और सोने के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया था। बुधवार को पड़ोसी युवक दरवाजे में संदीप को गाली गालौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। उसकी धमकी के डर से संदीप बाइक लेकर घर से निकल गया था। चार पांच युवको ने बाइक से उसका पीछा भी किया था। मां का आरोप है कि पड़ोसी युवको ने संदीप को मारपीट कर मार डाला। आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया। इस सबंध में थानाक्षध्य जसपुरा अनिल सिंह का कहना है कि प्रथम दृश्ट्रया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।