बाँदा- धूमधाम से मनाई गई बीहड़ की रानी फूलन देवी की जयंती

समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

UP TIMES NEWS- बैंडिट क्वीन के नाम से प्रसिद्ध डकैत फूलन देवी की जयंती सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई।

समाजवादी पार्टी कार्यालय बिजली खेड़ा में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलनदेवी की जयन्ती भव्य तरीके से मनाई गई। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ददू प्रसाद रहें। पार्टी कार्यालय मे जिलाध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने अपने सम्बोधन में सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित किया और उनको धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि ददू प्रसाद ने फूलदेवी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव ने फूलनदेवी को फर्श से अर्श तक समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह ने पहुँचाने का काम किया। जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता राजा ने अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान जो नीतियाँ रही, उन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, आत्माराम यादव, उमेश यादव, ईशान सिंह लवी, प्रमोद गुप्ता राजा, विवेक बिन्दु तिवारी प्रमोद निषाद, दिलीप पटवा, मुन्ना पटेल, लालमन यादव, सुमन दिवाकर, मौसमी कोटार्य, भरतलाल दिवाकर, पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले, कुदरत उल्ला, विकास सिंह, अरुण यादव, यशवन्त यादव, नासिर खान, सुनील कुशवाहा, नीलेश श्रीवास, शरद यादव, मुशीर अहमद, नेतराम वर्मा, पंकज यादव, शाहिद अली, रियाज अली, नन्दकिशोर यादव, रईस खान, यशवन्त खेंगर, श्याम खेंगर, युसुफ मंसूरी, अनमोल जड़िया, वृन्दावन वैश्य आदि सैकड़ों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!