सरकारी कार्यालय में पहुँचकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण
खामियांमिलने पर लगाई फटकार, किया जवाब तलब
UP TIMES NEWS- चिकित्सालय जौरही में ताला लटका मिलने पर कमिश्नर का पारा हाई हो गया और उन्होंने जमकर फटकार लगाई। वही एएनएम भी अनुपस्थिति मिली।
आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार ने विकासखण्ड बडोखरखुर्द के ग्राम जौरही एवं ग्राम दोहा में विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएँ पाई गई। वहीं लापरवाहियाँ भी देखमे को मिली। जिस पर कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
ग्राम जौरही के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य,मिड-डे-मील एवं साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। लेकिन विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास देखने को मिली। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि घास हटवाकर सफाई कराए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जौरही में 06 में से एलटी संविदा कर्मी सचिन कुमार (आकस्मिक अवकाश) और एएनएम संगीता तिवारी अनुपस्थित पाई गईं। भवन जर्जर स्थिति में मिला। वहीं छत की सरिया तक दिखाई दे रही थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारी से स्पष्टीकरण लेने एवं भवन के मेनटेन कराने के कमिश्नर ने निर्देश दिये। पशु सेवा केन्द्र, जौरही में ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से अस्पताल के ताला बंद है।कमिश्नर अजीत कुमार ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के साथ जवाब तलब किया। बी पैक्स, जौरही में सचिव अनुपस्थित पाये गये। जिन पर सहायक निबंधक, सहकारिता, बाँदा से स्पष्टीकरण मांगा गया।
पंचायत भवन जौरही भी बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव,पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि यहाँ कभी उपस्थित नहीं रहते। इस पर मुख्य विकास अधिकारी को सभी संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए। ग्राम दोहा में सामुदायिक शौचालय बंद एवं अक्रियाशील पाया गया, साथ ही पास स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामने गंदगी एवं कूड़े के ढेर मिले। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय कभी नहीं खोला जाता। जबकि कर्मचारी को नियमित वेतन मिलता है। कमिश्नर ने जिला पंचायतराज अधिकारी से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया गया। आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसके साथ ही लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध उनके द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।