खेलते समय अचानक लापता हो गई थी बच्ची
सूचना मिलने एसपी ने पुलिस टीम को किया एक्टिव
UP TIMES NEWS- घर के बाहर खेल रही दो वर्षीय मासूम बालिका अचानक लापता हो गई। घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी अता पता नहीं चला। तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने 2 घंटे के भीतर मासूम को बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत सोमवार को तिंदवारी पुलिस द्वारा 02 वर्षीय बच्ची को 02 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि कस्बा तिंदवारी कि रहने वाली रेखा पत्नी रामनरेश प्रजापति ने थाना तिंदवारी में सूचना दी कि उनकी 02 वर्षीय पुत्री कहीं खेलते खेलते गुम हो गई है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी द्वारा टीम का गठन करते हुए गुम हुई बच्ची को 02 घंटे के अन्दर तिंदवारी बबेरू तिराहा से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बच्ची को सकुशल उसकी माँ को सुपुर्द किया गया तत्पश्चात परिजनों ने राहत की सांस ली। साथ ही पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ आभार व्यक्त किया। बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी,आरक्षी बृजेश कुमार,संतोषी लोधी शामिल रहे।