भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में बनेगा काम्प्लेक्स मॉल
उद्योग बंद की बैठक में डीएम ने की समीक्षा
UP TIMES NEWS- औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ तथा कताई मिल में भूमि आवंटन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होगी। भूरागढ़ में काम्प्लेक्स माल बनाए जाने के लिए भी भूमि का आवंटन होगा।
जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर समय से निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष्य 603 ऋण वितरित हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण मार्जन मनी योजना की समीक्षा करते हुए उद्यमियों से कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 17 ऋण आवेदन पत्र बैंको द्वारा निस्तारित करते हुए 62.20 लाख के ऋण वितरित किये गये। ग्लोबल इनवेस्टर्स के अन्तर्गत 44 जीबीसी रेडी मिले, जिसके अन्तर्गत 33 यूनिट ने 467.65 करोड़ का प्रोडक्सन प्रारम्भ हो चुका है एवं 05 निर्माणाधीन है। निवेश मित्र पोर्टल में लम्बित यूपीसीडा एवं कृषि विभाग के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ, कताईमिल के भूखण्डों के आवंटन के सम्बन्ध में पुनः आवंटन प्रक्रिया उद्यमियों को अवगत कराते हुए पूर्ण कराये जाने के निर्देश जीएम डीआईसी को दिये।
जिलाधिकारी जे रीभा ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में जलापूर्ति के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता जलनिगम नगरीय द्वारा उपलब्ध कराये गये आगणन प्रस्ताव 284.66 लाख को स्वीकृत हेतु प्रबन्ध निदेशक यूपीसीडा मुख्यालय स्तर पर स्वीकृति हेतु शीघ्र कार्यवाही करायेे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में विद्युत आपूर्ति में सुधार के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में रोड के किनारे अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में ई-08 के मानचित्र स्वीकृत करने की समय सीमा बढाये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम जे रीभा ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में रिक्त पडी भूमि पर काॅम्पलेक्स/माॅल सृजित करने के सम्बन्ध में यूपीसीडा मुख्यालय से शीघ्र कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये। एक उद्यमी द्वारा ग्राम पिपरहरी तहसील बाॅदा में पुलिया निर्माण हेतु कार्यवाही किये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने शीघ्र निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। एक उद्यमी द्वारा बैंक गारन्टी अवमुक्त किये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प को बैंक गारन्टी वापस किये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्युत बिल में गडबडी की शिकायत उद्यमियों द्वारा करने पर जिलाधिकारी ने विद्युत बिल में सुधार करने हेतु अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा, जीएम डीआईसी गुरूदेव, अधिशाषी अभियंता विद्युत,क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा,मुख्य अग्निसमन अधिकारी सहित उद्यमीगण संतोष कुमार गुप्ता, राज कुमार राज, मनोज जैन,अशोक गुप्ता, मनोज शिवहरे एवं अन्य उद्यमी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।